अररिया, नवम्बर 4 -- कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी गांव का मामला दोनो ओर से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी कुर्साकांटा पुलिस कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के बखरी गांव में छठ पूजा के दौरान घाट पर पटाखा फोड़ने के विवाद में दो पक्षों के बीच मापीट व छिनतई का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। प्रथम पक्ष के रविया देवी पति ज्ञानी मंडल ने बाया कि 27 अक्टूबर की शाम बखरी गांव के काली मंदिर स्थित तालाब में छठ व्रत को लेकर तालाब में खड़ी होकर अर्ध्य दे रही थी। इस बीच गांव के ही दीपक कुमार ठाकुर पटाखा में आग लगाकर मेरे बगल में फेंक दिया। जोरदार आवाज और छिठा पड़ते ही वे दहशत के माहौल के बीच लड़खड़ा कर पानी में गिर गई। हल्ला होने पर जूली देवी व देवानन्द शुक्ल उल्टे हमलोगों को उल्टा सीधा कह...