सीवान, अक्टूबर 29 -- दरौंदा, एक संवाददाता। प्रखंड के सभी गांव के छठ स्थान पर सोमवार की शाम व मंगलवार की सुबह भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालु पुरूष व महिला छठ ब्रती की सेवा में तत्पर दिखे। छठ घाट की सफाई रंगाई से लेकर सजावट तक का काम सोमवार की दोपहर तक प्रत्येक छठ घाट पर पूरा कर लिया गया था। ग्रामीण श्रद्धा भाव से घाट पर जमे रहे। प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। चिन्हित छठ घाट पर पुलिस प्रशासन भी गश्त करता रहा। प्रखंड के सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाला बगौरा के शिवाला छठ घाट पर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से जमे रहे। सीओ वेदप्रकाश नारायण, थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआई अमित कुमार बगौरा के शिवाला छठ घाट पर विधि-व्यवस्था पर नजर जमाएं हुए थे। चुनाव आदर्श आचार संहिता के कारण किसी भी प्रत्याशी का पोस्टर या बैनर नहीं दिखा। विधानसभा प्रत्याशी भी छठबर्ती व छठ घाट पर उपस्थित...