कोडरमा, अक्टूबर 29 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम। झुमरीतिलैया के गुमो स्थित महतोअहरा तालाब के पास से छिनतई के मामले में आठ महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद मंगलवार को मेडिकल जांच कराया गया। इसके बाद देर शाम सभी को कोडरमा कारागार भेज दिया गया। इस दौरान एक ऑटो चालक को भी हिरासत में लिया गया था, जिसे पूछताछ के बाद छोड़ देने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, गुमो के महतोआहर के पास सोमवार की शाम अर्घ्य देने पहुंची एक महिला से चेन छिनतई हो गई। जब वहां मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू किया तो पता चला कि कुछ महिलाओं के गले से चेन गायब है। इसी दौरान किसी ने बताया कि कुछ अज्ञात महिलाएं एक ऑटो में सवार होकर झुमरीतिलैया शहर की ओर भागी हैं। इसके बाद कुछ युवक झुमरीतिलैया की ओर गए तो ऑटो और उसमें सवार सभी महिलाएं मिल गईं। वहीं उनके पास से महिला की गले से से छीना ...