गढ़वा, अक्टूबर 16 -- केतार, प्रतिनिधि। प्रखंड के कई स्थानों पर छठ घाटों की सफाई का कार्य अभी तक युद्धस्तर पर शुरू नहीं हुआ है। उसके बाद भी कई ऐसे छठ घाट हैं जहां अभी सफाई का कार्य शुरू नहीं हुआ है। प्रखंड के मुकुंदपुर गांव के नारायण वन स्थित प्रसिद्ध सूर्य मंदिर परिसर में झारखंड सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लाखों श्रद्धालुओं का आगमन कार्तिक मास व चैत्र मास में महापर्व छठ पूजन के लिए होता है। साथ ही बत्तोकला गांव स्थित सूर्य मंदिर, परती कुशवानी में सोन नदी तट पर पचाडूमर गांव में शायरी मंदिर परिसर व सोन नदी तट, खैरवा गांव में नाग बाबा मंदिर के पास, सोन नदी तट पर केतार में पंडा नदी तट पर, सर्वेश्वरी समूह आश्रम व मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर प्रांगण ताली गांव स्थित अमराही दह पहाड़ी सहित अन्य जगहों पर भव्य छठ पूजा का आयोजन...