सहरसा, अक्टूबर 24 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शीतलपट्टी कपसिया नदी स्थित मुख्य छठ घाट की स्थिति इस बार बेहद दयनीय बनी हुई है। आस्था के महापर्व छठ के नज़दीक आने के बावजूद घाटों की सफाई नहीं होने से छठ व्रतियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष प्रशासनिक अधिकारी द्वारा छठ घाटों की सफाई व व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाता था, परंतु इस बार अब तक कोई पहल नहीं की गई है। घाट के आसपास गंदगी का अंबार लगा है, जिससे वातावरण में दुर्गंध फैल गई है। जानकारी के अनुसार, दुर्गा पूजा के दौरान विसर्जित मूर्तियों के अवशेष, पूजन सामग्री तथा मृत पशुओं के अवशेष अब भी कपसिया शीतलपट्टी नदी पुल के आसपास फंसे हुए हैं। इससे नदी की जलधारा दूषित हो गई है और श्रद्धालुओं के लिए स्नान व अर्घ्य अर्पण करना कठिन हो ग...