पूर्णिया, अक्टूबर 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।जलालगढ़ के गंगासागर पोखर में छठ घाट निर्माण कार्य के दौरान अनियमितता सामने आने पर वार्ड सदस्यों ने कार्य को बीच में ही रुकवा दिया। करीब 10 लाख रुपये की लागत से षष्ठम वित्त आयोग के तहत यह कार्य कराया जा रहा था। वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि निर्माण में घटिया ईंट और बालू का प्रयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि काम की गुणवत्ता बेहद खराब है और इससे घाट की मजबूती पर सवाल खड़ा होता है। लगभग 15 वार्ड सदस्यों ने एकजुट होकर कार्यस्थल पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। विरोध करने वालों में उप मुखिया मुस्तकीम, कारे लाल महलदार, रंजीत ठाकुर, देव कुमार, विजय कुमार जमादार, उमेश सहनी, डोली देवी, विष्णु शर्मा, और दया मुनी देवी शामिल हैं। वहीं, इस मामले में जब विभाग के जूनियर इंजीनियर रणधीर कुमार से बात की गई, तो उ...