पूर्णिया, अगस्त 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड के सरसौनी पंचायत के वार्ड संख्या 7, स्कूल टोला डिहिया गांव में 15वीं वित्त योजना के तहत हो रहे छठ घाट निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जिसके बाद कनीय अभियंता और अभिकर्ता ने स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह निर्माण कार्य डिहिया पोखर में दस लाख चालीस हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से कराया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में मानकों की घोर अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घाट की सीढ़ियां बिना कंक्रीट, गिट्टी और बालू के ढलान (स्लैब) के केवल ईंट बिछाकर बना दी गई हैं। निर्माण में न तो पिलर दिए गए हैं और न ही इस्तेमाल की जा रही ईंट और सरिया (छड़) अच्छी ग...