पूर्णिया, अक्टूबर 29 -- रूपौली, एक संवाददाता। जिस पुत्र के लिए मां छठ मैया से सुख-समृद्धि की कामना कर रही थी, उसी पुत्र ने पहली अर्घ्य के दिन अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। खुशियों के माहौल में मेंहदी गांव में मातम छा गया। टीकापट्टी थानाक्षेत्र के मेंहदी गांव निवासी लगभग 20 वर्षीय शुभम कुमार ने सोमवार की शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता रणजीत मंडल ने बताया कि उनका पुत्र अपनी पत्नी को ससुराल स्टेट बोरिंग टोला टीकापट्टी से विदाई कराने गया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पत्नी को भेजने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर शुभम घर लौट आया और डिप्रेशन में जाकर आत्महत्या कर ली। पिता ने इस मामले में पुत्र की सास सहित आठ लोगों को नामजद करते हुए टीकापट्टी थाना में लिखित आवेदन दिया है। परिजनों ने बताया कि शुभम की मां उ...