मुंगेर, अक्टूबर 27 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर परिषद की ओर से नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों की सफाई और उसकी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया गया। छठ घाटों को व्यवस्थित करने के साथ इसकी व्यवस्था को अंतिम रूप देने के लिए नगर परिषद के साथ अब कुछ समाजसेवियों की ओर से भी नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों को सुव्यवस्थित और घाटों को बेहतर तरीके से समतलीकरण और व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं नदी में जमे और फंसे कचरे, झाड़-फूंस को हटाने का कार्य किया जा रहा है। नगर के सद्भावना घाट पर बड़ी दुर्गा मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा नगर परिषद की ओर से किए गए कार्य के बाद कुछ जगहों को और भी व्यवस्थित बनाया जा रहा है। नगर परिषद की ओर से घाटों के निर्माण में जेसीबी और सफाईकर्मियों के द्वारा जगह-जगह गंदगी और कूड़े व म...