सीतामढ़ी, अक्टूबर 25 -- सीतामढ़ी। छठ पर्व को लेकर नगर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिख रहा है। लेकिन कई घाटों की हालत अब भी चिंताजनक बनी हुई है। शहर के प्रमुख बसौल घाट सहित कई स्थानों पर गंदगी और जलकुंभी ने व्रतियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। नगर पंचायत के सफाईकर्मी दिन-रात जुटे हुए है। लेकिन जलकुंभी की अधिकता और जलस्तर बढ़ने से सफाई अभियान पर असर पड़ रहा है। प्रशासन ने जेसीबी की मदद से घाटों की सफाई का काम शुरू किया है। लेकिन फिसलन भरी मिट्टी और जगह-जगह जमा कचरे से परेशानी बढ़ रही है। बसौल घाट पर नगर के कई मोहल्लों के व्रती स्नान और अर्घ्य देने पहुंचते हैं। इन दिनों वहां भगदड़ जैसी स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि अगले 24 घंटे में सभी प्रमुख घाटों की सफाई पूरी कर ली जाएगी और सुर...