बक्सर, अक्टूबर 28 -- ठोरा नदी मनहथा गांव में हुई है घटना, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला शव किशोर की मौत से पूजा का उत्साह पड़ा फीका, घर में मातम नावानगर, एक संवाददाता। नावानगर थाना क्षेत्र के मनहथा गांव में छठ पूजा के लिए घाट सफाई करने गए एक किशोर की ठोरा नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोर की मौत से घर में पूजा का उत्साह क्षण भर में मातम में बदल गया। इस घटना से पूरे गांव में उदासी छा गई। समाचार लिखे जाने तक शव बरामद नहीं हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर सरोज कुमार (12 वर्ष ) परशुराम सिंह का पुत्र था। जो अपने चार -पांच दोस्तों के साथ पूजा से पहले घाट की सफाई करने के लिए सोमवार को 2 बजे दोपहर में नदी तट पर गया था। घाट की सफाई करने के बाद वह नदी में नहाने लगा। इसी बीच नदी के गहरे पानी में तेज धार की चपेट में आ कर डूब गया। किशोर के नदी में ...