जामताड़ा, अक्टूबर 22 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन की ओर तैयारी से शुरू कर दी गई है। बुधवार को अजय नदी घाट की साफ सफाई का काम प्रशासन की ओर से प्रारंभ किया गया है। जिसका निरीक्षण एसडीओ अनंत कुमार के द्वारा किया गया। एक और नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल व्यक्तिगत रूप से नगर पंचायत की टीम को लेकर घाटों की सफाई अभियान में जुट गए हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक टीम के साथ एसडीओ अजय नदी पहुंचे, जहां नगर पंचायत की ओर से सफाई अभियान का काम प्रारंभ किया गया है। उन्होंने घाट की सफाई के साथ-साथ लोगों के आवागमन के रास्ते को सुगम बनाने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये। साथ हीं नदी घाट पर पहुंचने वाले वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था को लेकर भी नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी और अंचलाधिकारी जामताड़ा को निर्देशित...