धनबाद, अक्टूबर 27 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता छठ पूजा में नियमित बिजली आपूर्ति की जाएगी। इसे लेकर घाट एवं आने जाने वाले रास्ते की निगरानी बिजली कर्मचारी करेंगे। इसे लेकर कर्मचारियों की तैनाती की गई है। अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि सोमवार को दोपहर तीन से शाम सात बजे और मंगलवार की अल सुबह चार से आठ बजे तक कर्मचारी हर छठ घाट में तैनात रहेंगे। इस दौरान बिजली कटौती नहीं की जाएगी। छठ घाटों में जितने भी लटकते तार थे, सभी को ठीक करा दिया गया है। कॉल सेंटर बनाया गया बिजली विभाग ने कॉल सेंटर का गठन किया है। 8987796533 धनबाद डिवीजन क्षेत्र में कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार, हीरापुर सब डिवीजन में ऋषि सागर और नया बाजार व करकेंद में सुजीत कुमार व प्रशाखा क्षेत्र में कनीय अभियंता देखरेख करेंगे। जेसी मल्लिक खोखन तालाब में संजय यादव 79031460...