गढ़वा, अक्टूबर 9 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में दानरो और सरस्वती नदी तट पर दर्जनभर से अधिक छठ घाटों की स्थिति अभी भी दयनीय है। पुरानी बाजार दानरो नदी छठ घाट की स्थिति भी बेहद खराब है। घाट के आसपास गंदगी और कचरों का अंबार लगा हुआ है। पुरानी बाजार से लेकर नदी तक का मार्ग तो साफ-सुथरा दिखता है मगर जैसे ही श्रद्धालु नदी तट पर पहुंचेंगे चारों ओर फैला कचरा घाट की दुर्दशा बताता है। श्रद्धालुओं की सहायता के लिए जल्द से जल्द घाट की सफाई बेहद जरूरी है। घाट के दोनों ओर घरों के कचरे, सड़ी-गली वस्तुओं, प्लास्टिक, शराब की खाली बोतलों और एक्सपायरी दवाएं बिखरे पड़े हैं। छठ महापर्व के पवित्र अवसर पर भी प्रशासनिक तैयारी अबतक शुरू नहीं हुआ है। घाट की सफाई, सीढ़ियों का निर्माण और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था तक नहीं की गई है। नदी के किनारे मिट्टी औ...