बिहारशरीफ, अक्टूबर 21 -- छठ घाटों पर सुरक्षा और सफाई के होंगे पुख्ता इंतजाम पूजा की तैयारी को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक सदस्यों ने घाटों पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश और गोताखोरों की तैनाती का उठाया मुद्दा घाटों की ओर जाने वाले रास्तों की मरम्मत और अस्थायी शौचालय बनाने की भी हुई मांग प्रशासन ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा, व्रतियों को कोई असुविधा नहीं होने का दिलाया विश्वास बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण और सुगमता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें छठ घाटों पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश और गोताखोरों की तैनाती जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रशासन ने समिति के सदस्यों को आ...