गढ़वा, अक्टूबर 17 -- रमना, प्रतिनिधि । छठ महापर्व को लेकर घाटों की सफाई का कार्य अभी शुरू नहीं किया गया है। उक्त कारण छठ घाटों पर गंदगी पसरा हुआ है। प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मड़वनिया के लौंगा नदी स्थित मुख्य छठ घाट पर वृहद पैमाने पर हर साल छठ महापर्व का आयोजन किया जाता है। यहां पर लगभग 10 हजार व्रतधारी अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं। उसके बाद भी अभी तक छठ घाटों की सफाई शुरू नहीं होना आयोजन समिति के समक्ष परेशानी खड़ी कर सकती है। उक्त घाट पर रमना सहित आस-पास के लगभग आधा दर्जन गांव बगौंधा, रामगढ़, बाबूडीह, मानदोहर, मड़वनिया, जुड़वनिया, कोरगा सहित अन्य गांव के छठ व्रती भी यहां पहुंच पूजा अनुष्ठान करते है। वर्षों से छठ पूजा का आयोजन यहां किया जाता रहा है। यहां निजी जमीन होने के कारण छठ घाट का अपेक्षित विकास नहीं हो सका ह...