गढ़वा, अक्टूबर 7 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय में रूक रूककर लगातार कुछ दिनों से हो रही बारिश छठ घाटों की सफाई का बाधक बन गया है। गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश छठ घाट दानरो नदी और सरस्वती नदी के किनारे है। उक्त दोनों ही नदियों के किनारे दर्जन भर से अधिक जगहों पर छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जाता है। अधिसंख्य जगहों पर भीड़ की वजह से मेला सा माहौल बन जाता है। अबकी साल अपेक्षाकृत अत्यधिक बारिश होने के कारण नदी में काफी पानी बह रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के छठ घाट पूजा के लिए वर्तमान में यह घाट न तो सुरक्षित है और न ही साफ हो सका है। घाट के स्थलों पर शराब की बोतले सहित कचरों का अंबार लगा हुआ है। नियमित बारिश होने से घाट के करीब ही डूबने भर पानी मौजूद है। शहर के गढ़देवी मोहल्ला स्थित सरस्वती नदी में मोहल्ले के लोग छठ करते हैं। सरस्वती नदी...