भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता छठ को लेकर गंगा घाटों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। घाट पर सुरक्षा का जायजा लेने के लिए डीएम नवल किशोर चौधरी और एसएसपी हृदय कांत कई बार पहुंच चुके हैं। सोमवार को शाम में अस्त होते सूर्य को और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाना है। इस दौरान विभिन्न घाटों पर काफी संख्या में छठ व्रती और श्रद्धालु पहुंचेंगे। उनकी सुरक्षा के लिए घाट पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलि बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। घाट पर जाने वाले मार्ग पर भी पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। असामाजिक तत्वों और गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। घाट पर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा, सोशल मीडिया पर भी नजर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए छठ घाटों से पहले ...