बगहा, अक्टूबर 9 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सभागार में गुरुवार को जिला स्वीप कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी नगमा तबस्सुम ने किया। महापर्व छठ के अवसर पर छठ घाटों पर सेल्फी प्वाइंट सहित हस्ताक्षर फ्लैक्स लगाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता प्रचार प्रसार कार्य में स्वीप लोगों का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में स्वीप एक्टिविटी चलाना आवश्यक है। इसके लिए सभी तैयारी कर ली जाय। इसके साथ ही नोडल पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को शत-प्रतिशत मतदान के...