गढ़वा, अक्टूबर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अबकी साल लगातार बारिश होते रहने के कारण छठ घाटों की साफ सफाई में परेशानी आ रही है। वहीं नदी सहित अन्य जलाशयों में भी जलस्तर अधिक है। जिलांतर्गत प्रमुख नदियां सोन, उत्तर कोयल, दानरो, सरस्वती, बांकी, धोबनी, पंडा, ढढरा सहित अन्य नदियों में काफी पानी है। उसके कारण छठ महापर्व में घाटों की सफाई की साथ-साथ घाट पर सुरक्षा भी बड़ी चुनौती रहेगी। जिला मुख्यालय के दानरो नदी के किनारे पुलिस लाइन के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग छठ करते हैं। मेले के आयोजन के कारण अत्यधिक भीड़ भी रहती है। शहर के बिशुनपुर, पिपरा कला, चिनिया रोड से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां छठ महापर्व करते हैं। छठ घाट के बगल में ही सीआरपीएफ कैंप होने के कारण सफाई में किसी तरह की परेशानी तो नहीं है लेकिन नदी में इस बार अत्यधिक पानी है। उसके साथ ही स...