मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छठ घाटों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए जिले में 400 से अधिक आपदा मित्रों, गोताखोरों और एसडीआरएफ टीमों की तैनाती की जाएगी। ये टीमें लगातार निगरानी करते हुए हर घाट पर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। शहर के विभिन्न छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसका निर्देश दिया। उन्होंने नगर निगम, जिला परिषद और ग्रामीण निकायों के अधिकारी को समय पर सभी घाटों पर सभी व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। डीएम और एसएसपी सुशील कुमार ने शहर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई घाटों पर अभी भी जलस्तर के अलावा दलदल अधिक होने के कारण सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। खासकर नगर निगम के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों के घाटों पर सफाई के अलावा सुरक्षा के अन्य प्रबंध...