मोतिहारी, अक्टूबर 22 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता । हिंदुओं के महान पर्व छठ व्रत के दिनोंदिन निकट आते जाने के बावजूद निगम के द्वारा किसी भी छठ घाट की सफाई का कार्यक्रम अभी तक शुरु भी नहीं किया गया है। जिसके कारण जानपुल चौक स्थित स्थित सूर्य घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । घाट की वर्तमान स्थिति यह है कि गंदे जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सूर्य घाट विगत कई वर्षों से पूरी तरह से कूड़ादान बन चुका है ।आसपास स्थित घरों का गंदा पानी इसी सूर्य घाट तालाब में गिरने से पानी में गंदगी की भरमार है । त्योहारों की समाप्ति के बाद से सालों भर पूरे जानपुल चौक का पूरा कूड़ा-कचरा व ,प्रतिमाओं के अवशेष को पूरे वर्ष भर इसी तालाब में फेंका जाता है । अतिक्रमण का शिकार है जानपुल चौक का छठ घाट : स्थानीय जानकार बताते हैं कि स्थानीय लोगों के द्वारा ...