अररिया, अक्टूबर 27 -- भरगामा। छठ महापर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी परिप्रेक्ष्य मे रविवार को बीडीओ शशि भूषण सुमन , सीओ निरंजन मिश्रा और थानेदार राजेश कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। खासकर सिरसिया कला पंचायत अन्तर्गत जेबीसी नहर , जयनगर पोखर , भरगामा चण्डी स्थान पोखर , दरबार टोला पोखर , खजूरी स्थित बिलोनिया नदी का छठ घाट सहित कई खतरनाक छठ घाटो का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियों ने घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की । निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने लोगों को निर्देश दिया कि जिन जगहों पर गहरी खाई है वहां न जाए । साथ ही छठ घाट पर व्रतियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरे पानी मे जाने स...