मुंगेर, अक्टूबर 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता । छठ महापर्व की तैयारी में नगर निगम जुट गया है। नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित ने बुधवार को शहर के जेल घाट, कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट सहित कई गंगा घाटों का जायजा लिया। नगर आयुक्त ने सभी छठ घाट पर चल रहे साफ-सफाई कार्य का जायजा लेते हुए पहले सीढ़ी घाट से मिट्टी की सफाई करने का निर्देश दिया। साथ ही दीपावली तक गंगा किनारे सीढ़ीनुमा मिट्टी घाट तैयार करने का निर्देश दिया। सोझी घाट में तैयारी का जायजा लेते हुए नगर आयुक्त ने काली प्रतिमा विसर्जन को लेकर गंगा किनारे घाट की बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया। छठ घाट की साफ सफाई में 50 मजदूरों को लगाया गया है। लोक स्वच्छता पदाधिकारी पिन्टू कुमार, गुलाम रब्बानी व सफाई प्रभारी राहुल कुमार साथ थे। नगर आयुक्त ने बताया कि शहरी क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले सभी 12 छठ घाटों को...