गिरडीह, अक्टूबर 18 -- डुमरी। डुमरी प्रखंड के छठ घाटों के रास्ते की मरम्मत व साफ-सफाई के प्रति स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि को अधिक मतलब नहीं रहता है। सफाई, रास्ता बनाने व लाइट सजाने का पूरा जिम्मा पूजा समितियों, क्लबों और श्रद्धालुओं पर ही रहता है। अत्यधिक बारिश के कारण इस वर्ष प्रखंड के छठ घाट व रास्ते काफी जर्जर हो गए हैं। मरम्मत और सफाई में इस बार ज्यादा समय और मेहनत लगने के कारण पूजा समितियों व क्लबों को दीपावाली की सुबह से ही प्रयास शुरू करना होगा। प्रखंड व पंचायतों के पास इस मद में पर्याप्त राशि नहीं रहने से पूजा समितियों, क्लबों और श्रद्धालुओं को ही इन कार्यों की जिम्मेदारी बाजार से सहयोग लेकर उठानी पड़ती है। इसरी चौक का इसरी नदी घाट, इसरी स्टेशन रोड स्थित पंपू तालाब, जामतारा के जमुनिया नदी, हेठ टोला के जमुनिया नदी सहित दो दर्जन से...