कोडरमा, अक्टूबर 25 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव, जनसेवक एवं ग्राम रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि अपने-अपने पंचायतों में स्थित छठ घाटों की साफ-सफाई सुनिश्चित करें तथा छठ पर्व से पूर्व यह कार्य हर हाल में पूरा कर लें। उन्होंने पंचायत सचिवों को पंचायत भवनों की सफाई और उनके सुचारू संचालन पर भी जोर दिया। बीडीओ ने कहा कि "सरकार आपके द्वार" अभियान से प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निष्पादन किया जाए। मनरेगा योजनाओं की समीक्षा करते हुए बीडीओ ने कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को पोषण वाटिका हेतु स्थल चयन करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्...