देवघर, अक्टूबर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा के निर्देशानुसार बुधवार को उपनगर आयुक्त सागरी बराल के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्तों ने नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी प्रमुख छठ घाटों के सफाई कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान आगामी छठ महापर्व को देखते हुए छठ घाटों पर सफाई व्यवस्था, कचरा निष्पादन, जल निकासी एवं प्रकाश व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपनगर आयुक्त ने संबंधित वार्ड जमादार एवं अन्य संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी छठ घाटों का सफाई कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर ली जाए। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि घाटों की साफ-सफाई, आसपास के सड़कों से कूड़ा उठाव के साथ-साथ सड़क समतलीकरण, जल जमाव की रोकथाम...