बक्सर, अक्टूबर 17 -- घाटों की सफाई नहीं होने से लोगों में बढ़ता जा रहा आक्रोश 18 छठ घाटों पर होती है पूजा, स्नान कर देते हैं लोग अर्घ्य तलाब में उतरने के लिए नहीं शुरू हुआ सीढ़ी निर्माण कार्य फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। नगर परिषद के डुमरांव शहर व विस्तारित क्षेत्रों के कुल 18 घाटों पर छठ पूजा होती है। पूजा से पहले नगर परिषद हर साल छठ घाटों के साथ नदी, तलाब और नहरों की सफाई कराता है। साथ ही व्रतियों के स्नान घाटों पर उतरने के लिए सुगम सीढ़ियों का निर्माण भी कराता है। लेकिन, नप द्वारा इस बार तैयारी का केवल आश्वासन दिया जा रहा है। धरातल पर कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। नप के इस रवैये को लेकर छठ कमेटी के सदस्यों में काफी नाराजगी है। वे अपने वार्ड पार्षदों, कार्यवाहक चेयरमैन व ईओ पर दबाव बना रहे हैं। लोगों के बढ़ते दबाव के बाद वार्ड...