गढ़वा, अक्टूबर 24 -- हरिहरपुर, प्रतिनिधि। ओपी क्षेत्र अंतर्गत सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। इसी क्रम में विभिन्न छठ पूजा समितियों द्वारा घाटों और पहुंच मार्गों की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मझिगावां गांव स्थित घटही नदी के समीप तालाब की सफाई भी अंतिम चरण में है। इस सफाई अभियान में भास्कर युवा क्लब मझिगावां बस्ती के दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने बीते दो सप्ताह से दिन-रात एक कर मेहनत की है। युवाओं की लगन और श्रम अब घाट की सुंदरता में स्पष्ट झलकने लगी है। छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिए मुख्य सड़क से घाट तक अस्थायी सड़क का निर्माण किया गया है ताकि व्रतियों को आने-जाने में दिक्कत न हो। इसी बीच शुक्रवार की सुबह छठ पूजा कमेटी की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में छठ महापर्व को और ...