मुंगेर, अक्टूबर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। छठ महापर्व पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने और गंगा स्नान करने लाखों श्रद्धालु और परवैतिन गंगा घाट पहुंचते हैं। नगर निगम प्रशासन अब तक 14 गंगा घाटों को छठ के लिए तैयार कर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराता था। परंतु इस बार महापौर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त के प्रयास से 5 और नए घाट कुल 19 गंगा घाटों को छठ पर्व के लिए तैयार कराया जा रहा है। इन सभी 19 गंगा घाटों पर साफ-सफाई करते हुए गंगा के किनारे की मिट्टी काट कर सीढ़ीनुमा घाट भी तैयार कराया जा रहा है। परंतु गंगा का पानी तेजी से घटने के कारण घाट के नीचे दलदल से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। शहर के बबुआ घाट, कष्टहरणी घाट को छोड़ दें तो अन्य सभी जगह सीढ़ीनुमा घाट बनने के बावजूद पानी घटने के कारण दलदल हो जा रहा है। जेल घाट पर तो घाट किनारे पानी में अचानक काफी गहरा ह...