भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक आस्था के महापर्व छठ में सोमवार की शाम को शहर के विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए शहर के बूढ़ानाथ, माणिक सरकार, आदमपुर, छोटी खंजरपुर के सीढ़ी घाट, बड़ी खंजरपुर के खिरनी घाट, मुसहरी घाट, बरारी के पुल घाट, सीढ़ी घाट, नीलकंठ घाट समेत नगर निगम क्षेत्र के करीब 60 घाटों पर साफ-सफाई और मरम्मत का कार्य रविवार को देर शाम तक चलता रहा। कई जगहों पर तैयारियां पूरी हो गई है। नगर निगम की टीम और स्थानीय छठ पूजा समितियां बचे हुए कार्यों को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। हालांकि, कई घाटों की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। गंगा का जलस्तर घटने से कई घाटों पर कीचड़ और दलदल है, जिससे व्रतियों को स्नान और अर्घ्य अर्पण में कठिनाई हो सकती है। नगर निगम की ओर से घाटों पर बैरिकेडि...