बांका, अक्टूबर 27 -- बांका, निज संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले भर में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों तक श्रद्धालु घाटों की सफाई और सजावट में जुटे हैं। इसी बीच लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों को भी बेहतर रूप से विकसित किया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष छठ के समय तालाब और घाटों की मरम्मत या सफाई के लिए उन्हें खुद जुटना पड़ता है, जबकि कई पंचायतों में स्थायी छठ घाट की व्यवस्था ही नहीं है। लोगों ने सुझाव दिया है कि प्रशासन प्रत्येक पंचायत ही नहीं बल्कि हर गांव में कम से कम एक तालाब को "छठ घाट" के रूप में चिन्हित करे, ताकि हर साल श्रद्धालुओं को परेशानी न उठानी पड़े। लोगों ने यह भी कहा कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्र...