जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- छठ घाटों की कराएं सफाई/ अब तक शुरू नहीं हुई छठ घाटों की सफाई,राजाबांध तालाब के हालात चिंताजनक - राजाबांध तालाब के चारों ओर फैला हुआ है गंदगी अब तक नहीं शुरू हुई है साफ सफाई, सड़क की स्थिति भी है जर्जर - छठ पूजा से पूर्व राजाबांध तालाब के आसपास स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सुविधाएं दुरुस्त करने का श्रद्धालु उठा रहे हैं मांग जामताड़ा, प्रतिनिधि। जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत आठ तालाब एवं अजय नदी स्थित छठ घाट की साफ-सफाई अब तक नगर पंचायत की ओर से शुरू नहीं की गई है। जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-09 स्थित राजाबांध तालाब के चारों ओर गंदगी फैली हुई है। इस तालाब में अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए बड़ी संख्या में व्रती छठ करने पहुंचते हैं। इधर लगातार बारिश से तालाब लबालब भर गया है। श्रद्धालुओं क...