गढ़वा, अक्टूबर 17 -- रंका, प्रतिनिधि। गुरुवार को एसडीओ रूद्र प्रताप के अलावा सीओ शिवपूजन तिवारी, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उस दौरान कहा कि छठ पूजा समिति से मिलकर घाटों की साफ-सफाई कराई जाएगी। घाटों की सफाई के अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं भी दुरूस्त की जाएगी। उसके अलावा सब्जी बाजार परिसर का भी निरीक्षण। वहां छठ महापर्व के मद्देनजर मांस, मछली व शराब बेचने वालों को सख्त हिदायत दी। अलग हटकर दुकान लगाने का निर्देश दिया। मालूम हो कि 15 अक्टूबर के अंक में घाटों में पसरी है गंदगी, व्रतियों को होगी परेशानी शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई थी। निरीक्षण के दौरान सब्जी बाजार परिसर स्थित शौचालय का भी जायजा लिया। वहां शौचालय की स्थिति दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया। उस दौरान स्थानीय सब्...