अलीगढ़, अक्टूबर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ के अवसर पर घर लौटने की उमंग से रेलवे स्टेशनों पर आस्था और उल्लास माहौल छाया हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर छठ के 39 गीतों का प्रसारण विशेष स्पीकरों के माध्यम से किया जा रहा है। भावनात्मक और सामाजिक जुड़ाव के बीच उत्तर मध्य रेलवे ने इस बार यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सहजता सुनिश्चित करने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। उत्तर मध्य रेलवे स्टेशनों पर छठ महापर्व के प्रसिद्ध गाने बजाए जा रहे हैं, जिसमें मंगीला हम वरदान हे गंगा मइया, छठी माई के करब हम वरतिया, कांच ही बांस के बहंगिया, केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव, पहिले पहिल हम कईनी छठ के बरतिया, पटना के घाट पर हमहूं अरघिया देहब हे छठी मैया, कौने खेत जन्मल धान सुधान हो... जैसे प्रसिद्ध छठ पूज...