जमुई, अक्टूबर 24 -- झाझा । निज संवाददाता छठ महापर्व को ले झाझा नगर क्षेत्र में स्थित सभी नौ घाटों की सेहत को सुधारा जा रहा है। साथ ही घाटों की आमूल-चूल साफ-सफाई एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने को ले घाटों पर सफाई कार्य भी लगातार जारी है। शुक्रवार को नप के मुख्य पार्षद संजय कु.यादव,उप मु.पा बिपीन कुमार एवं ईओ डॉ.जनार्दन प्र.वर्मा की अगुवाई में नप की टीम ने नगर क्षेत्र में स्थित विभिन्न छठ घाटों के हाल-हालातों का जायजा लिया। साथ ही किस घाट पर किस तरह की कवायद की आवश्यकता है,इसका स्थलीय आकलन करते हुए नपकर्मियों एवं सफाई कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए। बताने की जरूरत नहीं कि लाखों लोगों की आस्था से जुड़े इस पर्व की सबसे बड़ी पूंजी एवं कुंजी स्वच्छता ही होती है। ऐसे में स्वच्छता की महत्ता को देखते हुए नप प्रशासन के अलावा स्थानीय छठ पूजा समितियों स...