कटिहार, अप्रैल 3 -- कटिहार निज संवाददाता औद्योगिक प्रांगण क्षेत्र में विजय बाबू के पोखर पर आयोजित विजय स्पॉटिंग क्लब की बैठक में लोक आस्था का महान पर्व चैती छठ पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय किया गया। अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष विकास सिंह ने की। उन्होंने बताया कि पोखर की साफ सफाई को लेकर मेयर उषा देवी अग्रवाल, नगर आयुक्त संतोष कुमार, उप महापौर मंजूर खान ने पोखर का निरीक्षण किया और छठब्रतियों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश पदाधिकारी को दिया। अध्यक्ष विकास ने बताया कि विजय स्पॉटिंग क्लब के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हुए हैं। छठव्रतियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में सूरज कुमार, नौशाद सिद्दीकी, आजाद सिंह ,मनोज कुमार चुन्नू, गौरव साह ,राजा केसरी ,प्रेम कुमार साह ,मोहन वाधवानी, पिंटू यादव ,मौसम कुमार सिं...