जमशेदपुर, अक्टूबर 23 -- टाटानगर स्टेशन पर बुधवार शाम बिहार के आरा और कटिहार के यात्रियों की भीड़ उमड़ी। टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में भी जगह नहीं थी। छठ यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार मार्ग की ट्रेनों में जनरल और स्लीपर कोच का अंतर खत्म हो गया था। बुधवार सुबह बक्सर और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में भी भारी भीड़ देखी गई। इसके कारण यात्रियों को सुरक्षित कोच में चढ़ाने में आरपीएफ जवानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लेट आने के कारण टाटानगर से कटिहार एक्सप्रेस बुधवार रात निर्धारित समय से दो घंटे बाद रवाना हुई। बिहार मार्ग की बसों में भी यात्रियों की भीड़ है, लेकिन अतिरिक्त बस चलाने का निर्णय अभी संचालकों ने नहीं लिया है। प्लेन का दोगुना किराया देकर आने को तैयार श्रद्धालु छठ को लेकर सिर्फ ट्रेन और बस नहीं, बल्कि विभिन्न शहरों की प्ले...