देवघर, अक्टूबर 24 -- देवघर। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी देवघर के आदेशानुसार छठ महापर्व 2025 के अवसर पर विभिन्न छठ घाटों पर संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए जनहित में चिकित्सा दल के कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल के कर्मी 27 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे से संध्या 7 बजे तक एवं 28 अक्टूबर को पूर्वाह्न 4 बजे से 8 बजे तक संबंधित छठ घाटों पर निर्धारित कर्तव्य करेंगे। इसे लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह ने विभिन्न छठ घाटों पर चिकित्सा दल के कर्मी को कर्तव्य निर्वाहन करने के लिए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार तीन टीम का गठन किया गया है। शिवगंगा छठ घाट पर टीम वन को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें सुप्रिया सेन सीएचओ, हर्षित भदानी सीएचओ एवं राकेश कुमार एमपीडब...