साहिबगंज, अक्टूबर 25 -- राजमहल। शहर के विभिन्न छठ घाटों पर शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए व्रती व श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने गंगा स्नान कर अपने को शुद्ध किया। स्थानीय सूर्य देव घाट, गोदारा घाट, महाजन टोली घाट, रामघाट, संगत घाट, आदि घाटों पर राजमहल समेत ग्रामीण इलाकों के अलावा बरहरवा, बरहेट, गोड्डा आदि जगह से व्रती व श्रद्धालू पहुंचे थे। उधर, छठ को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार से केला,नारयिल समेत अन्य फल के दुकानदार पहुंचे हैं । इससे दाम नियंत्रण में है। इसबीच गंगा स्नान को लेकर भीड़ के चलते मुख्य बाजार में काफी देरतक जाम लगी रही। बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के कलपोखर घाट, मुशी पोखर घाट, झाल दिग्गी घाट, कालीतल्ला पोखर घाट, असमल्ला पोखर घाट, थाना पोखर घाट सहित अन्य घाटों की सफाई, सजावट व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नग...