बोकारो, अक्टूबर 13 -- बोकारो। छठ पूजा को लेकर साधना परिवार द्वारा गरगा डैम क्षेत्र में सफाई का काम आरंभ कर दिया गया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साधना परिवार छठ व्रतियों के लिए सुगम रास्ता के साथ मार्ग में लाइटिंग आदि की व्यवस्था में जुट गया है। इसको लेकर रविवार को बालीडीह थाना इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह गरगा डैम का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान साधना परिवार के सदस्यों ने श्री सिंह से ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक की व्यवस्था कराने का आग्रह किया। साथ ही गरगा डैम परिसर में लोगों द्वारा कचरा डंप किये जाने पर रोक लगाने की मांग की। लोगों की बात सुन कर थाना इंस्पेक्टर ने गरगा डैम परिसर की समस्याओं से जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। कहा कि इन चीजों पर सहयोग प्रशासन से उपलब्ध मिले तो यहां के माहौल को और बेहतर बनाया जा सकता ...