औरैया, अक्टूबर 24 -- दीवाली के त्योहार के बाद अब छठ पूजा को लेकर एक बार फिर जिले के बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, नोएडा, आगरा समेत बड़े शहरों से लोग अपने गांवों की ओर लौट रहे हैं। हालात यह हैं कि न बसों में सीट मिल रही है न ट्रेनों में बर्थ। प्लेटफार्मों पर रातभर यात्री फर्श पर बैठकर गाड़ियों का इंतजार करते दिखे, जबकि बस अड्डों पर सफर के लिए होड़ मच गई। त्योहारों की उमंग के बीच सफर की मुश्किलें भी चरम पर हैं। स्टेशन से लेकर बस अड्डे तक जहां भीड़ उमड़ रही है, वहीं लोगों में घर पहुंचने की ललक साफ दिख रही है। छठ का उत्सव गांवों में परिवार संग मनाने की चाह में लोग हर परेशानी झेलने को तैयार हैं। भरथना, फफूंद और औरैया रेलवे स्टेशनों पर शुक्रवार सुबह से ही यात्रियों की भीड़ बढ़ गई। लखनऊ, दरभंगा, सह...