कटिहार, अक्टूबर 30 -- कटिहार, एक संवाददाता छठ पर्व समाप्त होने के बाद भी यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। कटिहार से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है। लंबी दूरी की लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में अगले 10 दिनों तक वेटिंग टिकट भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में परदेश कमाने जाने वाले यात्रियों को चिंता सताने लगी है कि वे अब कैसे लौटेंगे काम पर। कटिहार से होकर दिल्ली जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस में 3 नवंबर तक सामान्य टिकट मिलना बंद हो गया है। इस ट्रेन में 4 नवंबर को भी केवल 44 नंबर तक वेटिंग टिकट मिल रहा है। नवंबर के पहले सप्ताह से लेकर 10 नवंबर तक थर्ड एसी में टिकट पूरी तरह भर चुके हैं। वहीं आम्रपाली एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 30 अक्टूबर को 39, 31 अक्टूबर को 48, 1 नवंबर को 50, ...