मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महापर्व छठ के बाद कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू होगा। इस क्रम में उत्तर बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी की आधा दर्जन सभाएं हो सकती हैं। पार्टी ने मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन जिलों से सबसे अधिक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के दौरे की मांग हो रही है। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर के मुताबिक नामांकन पत्रों की जांच के बाद स्टार प्रचारकों के चुनावी कार्यक्रम तय होंगे। पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच हो गई। दूसरे चरण के नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होनी है। बड़े नेताओं की चुनावी सभा को लेकर प्रत्याशियों के स्तर से अनुरोध...