पटना, जून 25 -- Bihar Assembly Election 2025: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा हुआ है। 22 साल बाद राज्य में वोटर लिस्ट का गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से हाल ही में कैलेंडर जारी किया गया। इससे संकेत लगाए जा रहे हैं कि इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव दिवाली और छठ पूजा महापर्व के बाद कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग के कैलेंडर के अनुसार सबसे पहले वोटर लिस्ट के अंदर मतदाताओं के नामों को जोड़ा और हटाया जाएगा। इसके लिए बीएलओ या चुनाव आयोग के कर्मी घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। वे सभी वैध मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। फिर उस आधार पर वोटर लिस्ट को अपडेट किया जाएगा। यह काम आखिरी बार साल 2004 के लोकसभा चुनाव से पहले किया गया था। पिछले दिनों जारी हुए चुनाव आयोग क...