नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- Bihar Chunav Date: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ। इस बात की संभावना है कि नवंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, चुनाव आयोग (EC) ने जो प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार किया है उसमें चुनावों को तीन चरणों में संपन्न कराने की योजना है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव कार्यक्रम की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। छठ पूजा (28 अक्टूबर) के बाद पहले चरण का मतदान शुरू होगा और नवंबर के तीसरे सप्ताह तक पूरी प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में आयोग को इससे पहले चुनाव कराना अनिवार्य है। गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव भी तीन चरणों में हुए थे। 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान ...