लखीसराय, अक्टूबर 30 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लोकआस्था के महापर्व छठ के समापन के बाद अब प्रवासी यात्रियों की घर वापसी और विभिन्न मंदिरों में मुंडन संस्कार कराने वालों की भीड़ से ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। बुधवार को लखीसराय और किऊल स्टेशन पर सुबह से ही विभिन्न दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। खासकर पटना, भागलपुर, झाझा और बैद्यनाथधाम जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी चहल-पहल रही। भीड़ की संभावना को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेशन परिसर में जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा बल लगातार प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ट्रेनों में चढ़ने और उतरने के दौरान विशेष सतर्कता ...