देवघर, अक्टूबर 30 -- जसीडीह। छठ पूजा के बाद अपने कार्यस्थलों की ओर लौट रहे यात्रियों के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर सेवा और संवेदना का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। रेल प्रशासन और सत्संग आश्रम की संयुक्त पहल पर सोमवार को स्टेशन परिसर में लगभग एक हजार यात्रियों के बीच निःशुल्क भोजन पैकेट वितरित किए गए। जानकारी के अनुसार, सत्संग आश्रम की ओर से यह पहल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई थी। रेल प्रशासन ने लंबी दूरी तक सफर करने वाले यात्रियों की पहचान की और जसीडीह-तांबरम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में सवार यात्रियों के बीच भोजन पैकेट वितरित किए। अचानक मिली इस सुविधा से यात्रियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने रेल प्रशासन व सत्संग आश्रम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान स्टेशन प्रबंधक शंकर शैलेश, वाणिज्य निरीक्षक ऋषि देव कुमार, अनूप नि...