भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। एक ओर जहां रेलवे के तरफ से डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों में संशोधन की सुविधा का अभाव यात्रियों के लिए समस्या बन रही है। दरअसल, टिकट काउंटर पर नहीं बने टिकट में मॉडिफिकेशन की सुविधा नहीं मिल रही है। छठ के बाद चुनाव की तिथि आने के बाद प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में लोग ऑनलाइन लिए गए टिकट को काउंटर पर आकर यात्रा कि तिथि को आगे करना चाह रहे हैं। लेकिन यह सुविधा नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। जरूरतें पूरी न होने पर भी यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करानी पड़ रही है। जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ समय की बर्बादी भी झेलनी पड़ रही है। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटरों पर प्रतिदिन दर्जनों यात्री इसी समस्या के चलते वापस लौट र...