कटिहार, अक्टूबर 31 -- कटिहार, एक संवाददाता छठ महापर्व संपन्न होते ही जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अचानक बढ़ गई है। मौसम में बदलाव और खानपान की अनियमितता के कारण बड़ी संख्या में लोग बुखार, सर्दी-जुकाम, पेट दर्द, उल्टी-दस्त जैसी शिकायतों के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सदर अस्पताल की सभी ओपीडी में सामान्य दिनों की तुलना में रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। पिछले दो दिनों से सदर अस्पताल के ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतारें लगी रहीं। पंजीकरण काउंटर पर भीड़ इतनी रही कि कई मरीजों को अपनी बारी के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। दो दिनों में सदर अस्पताल और एमसीएच में करीब छह से सात सौ रोगियों का इलाज किया गया है। बढ़ रहा है वायरल संक्रमण और मौसमी बीमारियों के मामले सदर अस्पताल के चिकित्...